
पकड़ा गया सुनार लूट का फरार बदमाश
पटेल नगर पुलिस का शानदार कारनामा
#LIVEUTTARAKHAND NEWS
DEHRADUN CITY..
22 SEPT की रात्रि समय लगभग 20:40 बजे थाना पटेलनगर क्षेत्र ब्लेसिंग फार्म दुर्गा डेरी के पास दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्ति एक अन्य मोटर साइकिल सवार व्यक्ति (सुनार) को गोली मारकर उसका बैग छीनकर भाग गये ।
घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों के आने व जाने के रूट के सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से जानकारी करने पर उक्त घटना में चार अभियुक्तों
01: राहुल शर्मा उर्फ राहुल पण्डित
02: नदीम पुत्र मतीन
03: फैजल चौधरी पुत्र मौ0 अनीस तथा
04: नईम पुत्र शराफत के नाम प्रकाश में आये।
अभियुक्त राहुल शर्मा उर्फ राहुल पण्डित तथा नदीम पुत्र मतीन को पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 01-10-2020 को DELHI तथा बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था, अभियोग में वांछित चल रहे अन्य दो अभियुक्तों फैजल चौधरी तथा नईम की तलाश हेत...