
Corona Update – सूबे में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक, 365 रहा आज का अकड़ा
Live Desk
देहरादून। Corona Update उत्तराखंड में आज कोरोना के मामलों में कुछ गिरावट नजर आई । बीते कल जहां महामारी का आंकड़ा 1000 को भी पार कर गया था पर बात आज की करें तो आज का दिन राहत भरा रहा. बात सूबे की राजधानी देहरादून की करें तो यहाँ आज मात्र 62 मरीज मिले. राज्य में जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज बीते दिनों की तुलना में सर्वाधिक कम संक्रमित मरीज 365 पाये गये है। सुखद आंकड़ा यह है कि संक्रमण से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या में इजाफ़ा सामने आया. संक्रमण से मुक्त होने वालो की संख्या 801 रही है।
जिलेवार सिलसिले को देखें तो, हरिद्वार जिले में 44, नैनीताल में 50, उधमसिंह नगर में 53 मरीज पाए गये है।
टिहरी गढवाल जिले में सिर्फ 1 मरीज ही पााया गया। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 8544 बताई गई है। हालांकि प्रदेश भर में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करोना सं...