
IPL 2020 – सट्टे के बड़े खेल का खुलासा, होटल में क्या हुआ जब पड़ा छापा
Live Desk
देहरादून| IPL ऑन लाइन सट्टे का बड़ा खुलासा हुआ है। सट्टे का यह कारोबार देहरादून के एक होटल में चल रहा था जिसे आरोपियों द्वारा लीज पर लिया गया था. जिसके लिए 3 लाख रुपए महीने का किराया दिया जा रहा था। देहरादून की टीम ने इस पूरे गिरोह का खुलासा करते हुए गिरफ्तारियां की है. मौके से इनके पास से नगदी एवं अन्य सामान बरामद किया गया है।
STF की टीम ने मारा छापा, IPL सटोरी गिरफ्तार
IPL में हो रहे ऑन लाईन सट्टा के सम्बन्ध में 04-10-2020 को पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 के नेतृत्तव में टीम द्वारा जनपद देहरादून के थाना कोतवाली क्षेत्रान्त्तगत पुलिस चौकी लक्ष्मण चौक के समीप स्थित होटल प्रेम रतन में दबिश दी गई तो होटल के कमरा नम्बर 201 से 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
(1) सरवदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह, निवासी इन्द्रप्रस्थ लेन न0 2 नजदीक अम्बीलावा गुरूद्वारा , थाना रायपुर, देहरादून
(2) चि...