
देहरादून जनपद में मादक पदार्थों की एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”ऑपरेशन सत्य”* को सफल बनायें जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर* द्वारा थाना क्षेत्र में *अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री* करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया.
इसी क्रम में उ0नि0 नवीन जोशी चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अभियुक्त राजकुमार साहनी पुत्र भरत साहनी निवासी दरभंगा बिहार हाल निवासी चमन पुरी राजीव नगर थाना पटेल नगर को चक्की टोला मार्ग से अवैध 01 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया.
- *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
=======================
. *राजकुमार साहनी पुत्र भरत साहनी निवासी मदीना मस्जिद के पास चमनपुरी राजीव नगर थाना पटेल नगर उम्र 32 वर्ष* जनपद देहरादून।