
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आम लोगों से लेकर ख़ास तक सभी इस माहामारी की चपेट में आ रहे हैं। मंत्री, विधायक, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी सभी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। ताजा मामले में अब देहरादून (Dehradun) स्थित बैंक मेनेजर भी इसकी चपेट में आये हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बैंक मेनेजर कोरोना पॉजिटिव
ताजा जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून (dehradun) के ट्रांस पोर्ट नगर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बैंक मेनेजर देवेन्द्र कुमार जैसवाल कोरोना (corona) पॉजिटिव पाए गये हैं। मेनेजर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बैंक के अन्य कर्मचारी भी कोरोना संदिग्ध के घेरे में है। ऐसे में अब अन्य कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की जा सकती है। साथ ही बैंक को भी सेनेटाइज किया जा सकता है। वहीं पिछले कुछ दिनों में मेनेजर के सम्पर्क में आये लोगों को भी ट्रेस किया जा सकता है।
उत्तराखंड में अब तक 12,175 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल कोरोना (corona) संक्रमितों का आंकड़ा 12,175 तक जा पहुंचा है। इनमे से 8,100 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 152 लोगों की मौत हो चुकी है। 44 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 3,879 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
Dehradun में अब तक 2,428 संक्रमित
वहीं देहरादून में अब तक हरिद्वार के बाद सबसे अधिक मामले सामने आये हैं। देहरादून में अब तक कुल 2428 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमे से 1,775 लोग उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं। जबकि, 85 लोगों की जान गई है। वहीं 27 लोग देहरादून से बाहर जा चुके हैं। इसके बाद अब 541 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
लाइव उत्तराखंड से यूट्यूब पर जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें