उत्तराखण्ड

वाहन पलटने से एक की मौत,दो घायल

उत्तरकाशी : बुधवार सुबह  संगमचट्टी मोटर मार्ग पर वन विभाग का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो लोग के घायल हुए जबकि एक की मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।मृतक के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार संगमचट्टी मोटर मार्ग पर स्थान रवाड़ा के पास वन विभाग का वाहन सड़क पर पलटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। पुलिस टीम और 108 आपातकालीन सेवा घटनास्थल पहंचे। हादसे में 2018 बैच के वन क्षेत्राधिकारी शंकर आनंद भट्ट की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ,मृतक की पत्नी भी वन क्षेत्राधिकारी पद पर टिहरी डैम वन प्रभाग में तैनात हैं। करीब दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। रेस्क्यू टीम ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button