उत्तराखण्ड

पंचायत चुनाव: दो फेज में होंगे चुनाव, 10 और 15 जुलाई को वोटिंग, 19 जुलाई को नतीजे

देहरादून – उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार यह चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण की वोटिंग 10 जुलाई को जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 15 जुलाई को कराई जाएगी। चुनाव परिणामों की घोषणा 19 जुलाई को की जाएगी।

चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान प्रक्रिया पारदर्शी हो, इसके लिए ईवीएम मशीनों की जगह पारंपरिक बैलेट पेपर का ही प्रयोग किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर ली है और वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।

इस बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए लाखों मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी और इसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों के खर्च पर भी नजर रखी जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वे चुनाव प्रक्रिया का सम्मान करें और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने में सहयोग करें। मतदाताओं से भी अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

इस बार के पंचायत चुनाव राज्य में ग्रामीण नेतृत्व के चयन के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं, जिससे गांवों के विकास की दिशा तय होगी।

 

Related Articles

Back to top button