राष्ट्रीय

बसंतगढ़ में मिला 15 किलोग्राम आईईडी, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

देहरादून: पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जम्मू संभाग में आईईडी से हमले की साजिशें रच रहें हैं। सुरक्षाबल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते आतंकी साजिशों को लगातार विफल किया जा रहा है। वहीं इस बीच जम्मू संभाग के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में 15 किलोग्राम आईईडी व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की हैं| विस्फोटक सामग्री को काफी पुराना बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बता दें, इस साल जम्मू संभाग में उधमुर में 3 आईईडी हमले, कटड़ा में एक, रामबन में 5 आईईडी हमले एवं करने का प्रयास, राजोरी में 5, पुंछ में 6, जम्मू जिले में 14, कठुआ जिले में 6, सांबा जिले में 4, डोडा जिल में 2, किश्तवाड़ में 2, रियासी जिले में 2 आतंकी साजिशें व हमले हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button