हादसा

मिड डे मील बनाने के दौरान रसोईघर में लगी आग, 174 बच्चों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

देहरादून: मझरा हसन के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाने के दौरान रसोई घर में प्रेशर कुकर फटने के बाद सिलिंडर के पाइप में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई हानि नहीं पहुंची I मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मझरा हसन के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झगड़पुरी में मिड डे मील बनाने के दौरान रसोई घर में प्रेशर कुकर फटने के बाद सिलिंडर के पाइप में आग लग गई। आग लगते ही भयभीत भोजन माता ने शोर मचा दिया और प्रभारी प्रधानाध्यापिका जानकी पांडेय ने 112 और फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। गनीमत रही कि समय रहते स्कूल में मौजूद सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी और थाने से पहुंचे सिपाही लालता प्रसाद व मोहन बोरा ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका जानकी पांडेय, भोजन माताओं और ग्रामीणों की मदद से स्कूल में मौजूद 174 बच्चों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button