राजनीति

भाजपा विधायक ने उद्धव ठाकरे पर लगाया आरोप, उद्धव राज में मजार बन गई याकूब मेमन की कब्र

देहरादून: भाजपा विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा हैं| उन्होंने ठाकरे पर 1993 बम धमाके के दोषी आतंकी याकूब मेमन की मुंबई में कब्र को मजार में बदलने को लेकर आरोप लगाया है।

कदम ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे जब सीएम थे, उस दौरान याकूब की कब्र को मजार में बदल दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि क्या यही मुंबई के प्रति प्रेम और देशभक्ति है?

इसे लेकर कदम ने शरद पवार, राहुल गांधी व उद्धव ठाकरे से देश से माफी मांगने को कहा है।

बता दें, याकूब को सात साल पहले 2015 में नागपुर की जेल में फांसी दी गई थी। 

Related Articles

Back to top button