राजनीति

बीजेपी सीधे नहीं लड़ पा रही, इसलिए एजेंसियों का सहारा ले रही हैं: भूपेश बघेल

देहरादून: छत्तीसगढ़ में आज मंगवार सुबह से ईडी की कार्रवाई चल रही हैं| इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सीधे लड़ नहीं पा रही है, इसलिए ईडी व आईटी के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि में पहले ही कहें चुका हूं कि, ये फिर आएंगे। ये आखिरी नहीं है। जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा इनकी यात्राएं और बढ़ेगी। इनका हमें डराने-धमकाने के अलावा कोई काम नहीं है, लेकिन जनता जान चुकी है। केंद्र में बैठी भाजपा सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। 

बता दें, छत्तीसगढ़ के कई शहरों में ईडी ने आज सुबह एक बार फिर से छापेमारी की है। इसमें दुर्ग में मुख्यमंत्री बघेल की ओएसडी सौम्या चौरसिया और रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का नाम भी शामिल है। इसके अलावा रायपुर में कोयला कोराबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में उनके ससुर और कांग्रेस के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, माइनिंग हेड, आईएएस जेपी मौर्य, रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी, प्रिंस भाटिया, सीए सुनील अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है। 

Related Articles

Back to top button