अपराधउत्तराखण्ड

दून SSP दलीप सिंह कुँवर ने किया 4 मामलों का खुलासा आरोपी गिरफ्तार….

दून SSP दलीप सिंह कुँवर ने किया 4 मामलों का खुलासा।।नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में पिस्टल चोरी,लूट सहित 3 मामलों का हुआ खुलासा।।थार जीप ठीक करने के बहाने आरोपियों ने कार से चोरी की थी पिस्टल।।साथ ही मोथरोवाला स्थित दुकानदार के साथ लूट की वारदात को भी दिया था अंजाम।।दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले नशेड़ी संजय,रोहित और विनीत अरेस्ट।।कार से चोरी की गई पिस्टल और 4 कारतूस बरामद।।जबकि दुकानदार से लूटी गई नकदी और ATM भी हुआ बरामद।।वही डिफेंस कॉलोनी स्थित मकान में घुस कर चोरी करने वाला बाल अपचारी हिरासत में।।बाल अपचारी से चोरी हुआ लाखों का माल भी बरामद।।बाल अपचारी को पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किया पेश।।सभी तीन मामलों का खुलासा करने पर एसएसपी ने नेहरू कॉलोनी पुलिस को दिया 10 हजार का ईनाम।।

देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button