उत्तराखण्डकरिअर

समूह-ग भर्ती का विज्ञापन जारी, 71 विभागों में 445 पदों पर निकली भर्ती

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग भर्ती के तहत बुधवार को प्रदेश के 71 विभागों में कनिष्ठ सहायक के 445 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया। लाभार्थि इन पदों के लिए 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्तियों के लिए जारी विज्ञापन में विभागवार पदों की संख्या के साथ ही अर्हता की भी जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को इन भर्तीयों के आवेदन के लिए देना पड़ेगी शुल्क उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए। अभी तक आयोग ने पुलिस आरक्षी, पटवारी लेखपाल, वन आरक्षी, सहायक लेखाकार, बंदीरक्षक की जो भर्ती जारी की है, उसमें आवेदन शुल्क का प्रावधान नहीं था, लेकिन इस भर्ती में उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा। क्योंकि इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहले आवेदन नहीं मांगे थे। अगले साल होगी कृषि विभाग की भर्ती उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अब अगली भर्ती कृषि विभाग में चारा सहायक, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-2, सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के 463 पदों पर भर्ती निकालेगा। फिलहाल दिसंबर में कोई नई भर्ती शुरू नहीं होगी। आयोग अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में यह भर्ती निकालेगा।

Related Articles

Back to top button