अपराध

ट्रेन में गांजा तस्करी कर रही युवती गिरफ्तार, 7 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद

देहरादून: मध्य प्रदेश में गांजा तस्करों के अलग ढंग से तस्करी करने का मामला सामने आया है I फोर व्हीलर वाहन के बाद अब ट्रेन से भी गांजे की तस्करी करना तस्करों ने शुरू कर दिया है। हाल ही में रेलवे पुलिस ने एक युवती को इस मामले में गिरफ्तार किया है I बताया जा रहा है कि युवती उड़ीसा के संबलपुर से जबलपुर गांजे की तस्करी कर रही थी, जिसके कब्जे से 7 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। आरोपी युवती यात्री ट्रेन दुर्ग अजमेर में गांजा लेकर जबलपुर जा रही थी, जिसकी सूचना जीआरपी शहडोल पुलिस को लगी और स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी में युवती के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। रेल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक जेठू सिंह, प्रधान आरक्षक राम लोटन, महिला आरक्षक प्रियंका सिंह ,ने बताया कि आरोपी युवती निहारिका सोंधिया (रेलवे क्रॉसिंग गढ़ा जबलपुर) को गांजे के साथ गिरफ्तार कर रेल नारकोटिक्स ड्रग एवं अन्य धाराओं पर प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button