देश को आत्मनिर्भर बनाने वाले किसानों को समर्पित ‘किसान दिवस’ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं : भावना पांडे
जनसेवी भावना पांडे ने कहा- इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य किसानों के काम और उनकी मेहनत को सम्मानित करना है और लोगों में यह जागरूकता फैलाना है कि देश के लिए किसान कितने महत्वपूर्ण हैं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने समस्त देशवासियों को ‘किसान दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- अन्न उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने वाले किसानों को समर्पित ‘किसान दिवस’ की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, किसान कल्याण के लिए आजीवन समर्पित रहे स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- हर साल 23 दिसंबर का दिन भारत में किसान दिवस के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं। इस दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती भी मनाई जाती है। कृषि क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह के अमूल्य योगदान और किसानों के कल्याण के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद करते हुए उनके जन्म दिवस को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
भावना पांडे ने कहा- इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य किसानों के काम और उनकी मेहनत को सम्मानित करना है और लोगों में यह जागरूकता फैलाना है कि देश के लिए किसान कितने महत्वपूर्ण हैं। देश के अन्नदाता सभी किसान भाईयों को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।




