लैब कर्मचारी हत्याकांड का खुलासा: होमगार्ड गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में मारी थी गोली
बहादराबाद स्थित एक पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले वसीम का शव बीती 18 जनवरी को गढ़मीरपुर गांव में सड़क पर मिला था। इसके बाद से ही इस मामले में जांच चल रही थी।

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में बीती 18 जनवरी को गोली मारकर की गई लैब कर्मचारी की हत्या के मामले से आखिरकार 339 दिन बाद पुलिस ने पर्दा उठा दिया। पुलिस ने आरोपी होमगार्ड अभिमन्यु निवासी ग्राम सकौती गुरुकुल नारसन मंगलौर को गिरफ्तार किया है। महिला होमगार्ड को परेशान करने के चलते आरोपी होमगार्ड ने लैब कर्मचारी को होमगार्ड ने रास्ते से हटा दिया था।
मंगलवार को रानीपुर कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि बहादराबाद स्थित एक पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले वसीम(21) पुत्र मुस्तकीम का शव बीती 18 जनवरी को गढ़मीरपुर गांव में सड़क पर मिला था। अगले दिन शव को सुपुर्द ए खाक करने से पहले धार्मिक रीति रिवाज के तहत नहलाया जा रहा था, तब वसीम की कमर में छेद नजर आने पर परिजनों और ग्रामीणों का शक गहरा गया था।


