उत्तराखण्ड

कैबिनेट मंत्री “श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला-2023” के समापन समारोह में हुई शामिल

देहरादून: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला-2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने चाका क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाये जाने की घोषणा की     कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मंगलवार को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत नरेंद्रनगर विधानसभा के चाका स्थित श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला-2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मेले में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वालों को मंत्री ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुझे यह जानकर बड़ी ख़ुशी हुई कि आज भी हमारे लोग अपनी संस्कृति, मेले व विरासत को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। कहा कि मेले धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक एकता के ध्वजवाहक होते हैं और निश्चित ही ऐसे आयोजनों से हमारी वर्तमान पीढ़ी को अपनी संस्कृति व उसकी लोक विरासत को समझने का अवसर प्रदान होता है। ऐसे आयोजनों का आयोजन लगातार होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि 90 के दशक से आयोजित हो रहा यह मेला पर्यटन के साथ विकास का नया रूप ले चुका है। कहा कि आज प्रदेश में हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा कार्य कर रहे है । वह अपने खेलो के जरिये प्रदेश के साथ ही देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं।क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बन जाने से यहाँ के प्रतिभावान खिलाड़ियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम में पदमश्री गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपनी शानदार मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। जिनकी प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर मेला संस्थापक भगवान सिंह चौहान, मेला समिति संयोजक गिरीश, प्रमुख विकासखंड नरेंद्रनगर अध्यक्ष राजेन्द्र भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य शमकान सिंह चौहान, सचिव मुनेंद्र उनियाल, प्रधान विनोद बिजल्वाण, अनिल कुमार, मीनाक्षी उनियाल, रविन्द्र सजवाण, प्रधान संगठन अध्यक्ष धन सिंह सजवाण सहित स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button