उत्तराखण्ड

भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त: सीएम धामी

देहरादून: प्रदेश मुख्यमंत्री ने नयना देवी मंदिर परिसर में हुई वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है। वह प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही हैं। जैसे-जैसे मतगणना की तिथि नजदीक आ रही है, विपक्षी भी मानने लगे हैं कि भाजपा साठ पार जाने वाली है। साथ ही भीतरघात के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा संगठनात्मक रूप से सुदृढ़ है तथा भारत ही नहीं विश्व बड़ी पार्टी में से एक है। बड़े परिवार में आंशिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन भीतरघात जैसी कोई संभावना नहीं है। वहीं भू-कानून के सवाल पर उन्होंने कहा, इसके लिए कमेटी गठित की जा चुकी है। सरकार बनाने के बाद इस दिशा में कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button