राजनीति

भाजपा और जदयू के गठबंधन टूटने पर भाजपा नेता ने किया नितीश कुमार पर वार

देहरादून: भाजपा और जदयू के गठबंधन टूटने के बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच अब जुबानी जंग शुरू हो गई है। इसी बिच भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव के पुराने ट्वीट को रीट्वीट कर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है।

गिरिराज ने लिखा कि सांप आपके घर घुस गया है लालू जी।

बता दें, 2017 में नीतीश जब आरजेडी से अलग हुए थे तब लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?

Related Articles

Back to top button