अपराध

तीन वारंटी दबोचे, किया कोर्ट में पेश

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस की वारंटियों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई तेज हो गई। पुलिस ने इस दौरान पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले में वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। धरपकड़ के दौरान रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटियों को घर से गिरफ्तार किया है। एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि वारंटी, वांछितों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है। समीम निवासी अग्रसेन चैक रुद्रपुर,मूल पता न्यू बस्ती खेड़ा रुद्रपुर। धारा 14 बालक श्रम अधिनियम के तहत केस, अनिल कोली निवासी वार्ड नंबर 6 रमपुरा रुद्रपुर। इसके खिलाफ वर्ष 2019 में धारा 323,341,324,504, 506 का मामला, इरसाद खान निवासी वार्ड नंबर 29 अंबेडकर मूर्ति सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर। इसके खिलाफ वर्ष 2019 में धारा 138 एनआई एक्ट में मुकदमा आदि वारंटी गिरफ्तार किए।

Related Articles

Back to top button