नेशनल

एनएसए डोभाल से मिलने पहुंचे चीन के विदेश मंत्री, लद्दाख गतिरोध पर हो सकती है बातचीत

देहरादून: भारत यात्रा पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी आज सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मिलने दिल्ली के साउथ ब्लॉक स्थित उनके दफ्तर पहुंचे हैं। जिसके बाद वांग यी विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच जारी खींचतान को लेकर दोनों के बीच बातचीत हो सकती है। वहीं तिब्बत निर्वासित सांसद थुबटेन ग्यात्सो ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वह चीनी विदेश मंत्री के साथ बैठक में तिब्बत के मुद्दे को उठाए। उन्होंने कहा कि वह यह भी अनुरोध करे कि चीन सरकार दलाई लामा के साथ बातचीत शुरू करे और तिब्बत में दमनकारी नीति को बंद किया जाए।

Related Articles

Back to top button