उत्तराखण्डराजनीति

उत्तराखण्ड में 2027 में मजबूती से उभरकर सामने आ सकती है कांग्रेस पार्टी : भावना पांडे

भावना पांडे ने कांग्रेस नेताओं को मशविरा देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करना चाहती है तो उसे पूर्ण रूप से अनुशासित होना होगा।

देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखण्ड के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी कसरत शुरू हो चुकी है, इसके चलते राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है।

भावना पांडे ने कहा, उत्तराखण्ड कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियों को अमलीजामा पहनाते हुए दिग्गज नेता गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। तो वहीं भाजपा भी ‘मिशन 2027’ को फतह करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। विधानसभा फ्लोर पर 2027 में मजबूत दावेदारी के लिए कांग्रेस ने गणेश गोदियाल के रूप में नया फेस तो बना दिया लेकिन सत्ताधारी भाजपा कांग्रेस का प्रदेश में बेस नहीं बनने देना चाहती है। इसके लिए भाजपा ने अलग-अलग ध्रुवों से कील कांटे मजबूत करते हुए अनुभवी नेता मैदान में सक्रिय कर दिए हैं।

भावना पांडे ने कहा, भाजपा के नेता भले ही गोदियाल के अध्यक्ष बनने के असर को खारिज कर रहे हों, लेकिन बीजेपी के नेताओं के बयान ये स्पष्ट करते हैं कि कहीं न कहीं भाजपा ने गोदियाल को गंभीरता से लिया है। कांग्रेस में हाल ही में नेतृत्व परिवर्तन पर सत्ताधारी भाजपा की बारीक नजर है। इस बदलाव से होने वाले संभावित नफा-नुकसान को लेकर भाजपा नेतृत्व किसी सूरत में बेपरवाह नहीं होना चाहता। पार्टी के आला नेता चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की राह तलाश रही कांग्रेस को भले ही नया फेस मिल गया हो, लेकिन धरातल पर कांग्रेस का बेस (आधार) मजबूत नहीं होना चाहिए। भाजपा, फिलहाल कांग्रेस नेताओं की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। हरक सिंह रावत के बयानों से लेकर हरीश रावत के दूरगामी कदमों, पार्टी के नए अध्यक्ष की तैयारी से लेकर जिलावार बनाए गए अध्यक्षों की गतिविधियों की भी पूरी निगरानी की जा रही है।

भावना पांडे ने कहा, उत्तराखण्ड में 2027 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की राह आसान नहीं होने वाली, इस बार कांग्रेस पार्टी प्रदेश में मजबूती से उभरकर सामने आ सकती है। गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखण्ड में मास्टरस्ट्रोक चला है। वैसे भी गणेश गोदियाल बेहद कर्मठ, संघर्षशील एवं ईमानदार व्यक्ति हैं। वे प्रदेश के हालातों और जनता की तकलीफों को बेहतर ठंग से समझते हैं। प्रदेश से बाहर रहकर उन्होंने पलायन का दर्द झेला है, यही वजह है कि वे उत्तराखण्ड के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। उनके भीतर राजनीतिक भविष्य को लेकर अपार संभावनाएं नज़र आती हैं।

भावना पांडे ने कांग्रेस नेताओं को मशविरा देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करना चाहती है तो उसे पूर्ण रूप से अनुशासित होना होगा। पार्टी के नेताओं को आपसी मतभेदों और गुटबाजी को भुलाकर एकजुट होना पड़ेगा। यहीं नहीं जमीन पर उतरकर बूथ स्तर पर कार्य करने होंगे और जनता का भरोसा जीतना होगा। सिर्फ सोशल मीडिया में अपनी छवि चमकाकर 2027 का चुनावी किला फतह नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button