उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार के साथ तेजी से बढ़ रहा है अपराध : भावना पांडे
समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि बेरोजगार नौजवानों के साथ उत्तराखण्ड में बड़ा छल किया जा रहा है। प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा आज बेरोजगार होकर सड़कों पर ठोकरें खाने व आंदोलन करने को विवश हैं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाज सेवी भावना पांडे ने प्रदेश के मौजूदा हालातों को लेकर एक बार फिर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड इन दिनों बुरे दौर से गुज़र रहा है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने प्रदेश की पीड़ा बयां करते हुए कहा, उत्तराखंड की हालत आज बेहद दयनीय हो चुकी है। कुछ राजनेताओं और माफियाओं ने मिलकर इस राज्य की सूरत बुरी तरह से बिगाड़ दी है। यहाँ भ्रष्टाचार के साथ ही अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है। सरकार पर अफसरशाही और माफियाराज हावी है और इसका बुरा प्रभाव प्रदेश की आम जनता पर पड़ रहा है।
उत्तराखण्ड की बेटी भावना पांडे ने कहा, प्रदेश में शराब माफिया, भू माफिया, खनन माफिया और अब नकल माफिया तेजी से पनप रहे हैं, जिन पर नकेल कसने में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। माफिया देवभूमि को भीतर से खोखला करने पर तुले हैं, वहीं सरकार तमाशबीन बनी हुई है।
समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि बेरोजगार नौजवानों के साथ उत्तराखण्ड में बड़ा छल किया जा रहा है। प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा आज बेरोजगार होकर सड़कों पर ठोकरें खाने व आंदोलन करने को विवश हैं। वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं की तकलीफों को दरकिनार कर अपनी उपलब्धियों का बखान करने में व्यस्त है। दरअसल प्रदेश की इस हालत की असली जिम्मेदार भाजपा सरकार ही है। उन्होंने कहा कि जनता अब बहुत बर्दाश्त कर चुकी है, 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जागरूक जनता भाजपा से पूरा हिसाब लेगी।



