उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

आप सभी को छठ पूजा व नहाय खाय की अनंत शुभकामनाएं : भावना पांडे

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- छठ केवल एक पूजा नहीं, यह प्रकृति के प्रति लोक आस्था का उत्सव है। जहाँ सूरज को अर्घ्य देकर जल का मान बढ़ाया जाता है, जहाँ हर दीपक में नदी की लहरों का आशीर्वाद झिलमिलाता है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने सूर्य देव की उपासना के पावन महापर्व ‘छठ पूजा’ के प्रथम अनुष्ठान ‘नहाय-खाय’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- सूर्य देव की उपासना के पावन महापर्व ‘छठ पूजा’ के प्रथम अनुष्ठान ‘नहाय-खाय’ के शुभ अवसर पर सभी छठव्रतियों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। छठी मैया के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो, यही प्रार्थना है।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- आस्था का महापर्व यानी कि छठ पूजा का त्योहार 25 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इस त्योहार के पहले दिन को नहाए खाए कहा जाता है जिसमें सभी लोग नहाने के बाद पूजा करके कद्दूभात खाते हैं। इस दिन भोजन में भी विशेष चीजें तैयार की जाती है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- छठ केवल एक पूजा नहीं, यह प्रकृति के प्रति लोक आस्था का उत्सव है। जहाँ सूरज को अर्घ्य देकर जल का मान बढ़ाया जाता है, जहाँ हर दीपक में नदी की लहरों का आशीर्वाद झिलमिलाता है। यह वही क्षण है जब मनुष्य, जल, सूर्य और धरती के साथ एक हो जाता है, जो हमें याद दिलाता है कि हम प्रकृति के बिना कुछ नहीं। छठ पर्व आपके जीवन में खुशहाली लाए, आप सभी को छठ पूजा व नहाय खाय की अनंत शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button