उत्तराखण्ड

आपदा प्रबंधन अपर सचिव ने बारिश से बिगड़े हालातों की दी जानकारी

देहरादून: आपदा प्रबंधन अपर सचिव प्रबंधन साविन बंसल ने प्रदेश में बारिश से बिगड़े हालातों की जानकारी दी| उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले के खानपुर व नारसन ब्लॉक जलभराव से सर्वाधिक प्रभावित हैं। यहां हर पल सेटेलाइट से नजर रखी जा रही है। सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र में हुई प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि दो गांव अति सवेंदनशील व 12 मध्यम सवेंदनशील हैं। इन सभी गांवों में प्रशासन प्रभावितों को मदद पहुंचा रही है। सवेंदनशील गावों से प्रभावितों को राहत शिविरों में लाया जा रहा है। सेना से भी बात हुई है। जरूरत पड़ने पर सेना की मदद भी ली जाएगी। फिलहाल स्थिति काबू में हैं।

Related Articles

Back to top button