नेशनल

लव मैरिज करने पर युवक की चाकू मार कर की हत्या,ऑनर किलिंग की आशंका

देहरादून : हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है । जहाँ एक शख्स को मुस्लिम लड़की से लव मैरिज करने पर जान से मार दिया गयाI जानकारी के मुताबिक शख्स की हत्या उसके पत्नी के भाईयों ने की है। अपको बता दें कि बिलापुरम नागराजू नाम के शख्स ने इस साल सैयद अश्रीन सुल्ताना नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। वो दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को चाहते थे। शादी के बाद सुल्ताना ने अपनी मर्जी से अपना नाम पल्लवी रख लिया था। पुलिस के अनुसार बुधवार को जब दोनों पति-पत्नी बाइक से जा रहे थे, तभी सुल्ताना के भाईयों ने शहर के एलबी नगर इलाके में एक चौराहे पर लोहे की रॉड से हमला किया। इस हमले में शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। लाल बहादुर नगर के एसीपी श्रीधर रेड्डी के अनुसार, “शख्स की दो लोगों ने हत्या कर दी। मृतक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार था। हाल ही में उनकी शादी हुई थी और दोनों अलग-अलग समुदायों के थे। मृतक की पत्नी के भाइयों ने नागराजू के साथ मारपीट की और फिर उस पर रॉड से वार किया, जिससे शख्स की मौत हो गई।”

Related Articles

Back to top button