नेशनल

यूपी में पुलिस व बदमशों के बीच मुठभेड़, दो वांटेड बदमाश गिरफ्तार

देहरादून: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार देर रात को बदमशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में दो वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लूट के रुपए भी बरामद किए हैं।

इस दौरान पकड़ गए बदमाश नावेद ने योगी से माफी मांगते नजर आया, बदमाश बोल रहा है “आगे से कोई गलती नहीं करूंगा योगी जी माफ कर दो, किसी को गलत नजर से देखूंगा भी नहीं”

जानकारी के अनुसार मुखबिर ने पुलिस को इन बदमाशों के छिपे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी और सफलता पूर्वक इन बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रहे।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश गैस गोदाम में हुई लूट में भी शामिल थे। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस इस मामले में और छानबीन कर रही है और कई अन्य घटनाओं में इन बदमाशों के जुड़े होने से संबंधित एंगल पर काम कर रही है। 

Related Articles

Back to top button