उत्तराखण्ड

धामी सरकार में दायित्वों की फेक सूची वायरल

देहरादून: प्रदेश में धामी सरकार में दायित्व बांटे जाने की चर्चाओं के बीच एक सूची सोशल मिडिया में काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। प्रदेश भाजपा ने इसे फर्जी बताया हैं| जानकारी के अनुसार इस वायरल सूची में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थकों के नाम भी बताए जा रहे हैं। बता दें, मंगलवार को भाजपा के सियासी हलकों में यह चर्चा गर्म रही कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगले हफ्ते तक दायित्वों की घोषणा कर देंगे। इस चर्चा ने तब जोर पकड़ा जब सोशल मीडिया पर पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा के बयान से जुड़ी यह खबर वायरल हुई। रेखा वर्मा के हवाले से जारी खबर में अगले सप्ताह तक दायित्वों की घोषणा होने की संभावना जताई गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर दायित्वधारियों की एक सूची भी वायरल हो गई।

Related Articles

Back to top button