अन्तरराष्ट्रीय

सोनाली फोगाट ने कहा दुनिया को अलविदा, हार्ट अटैक से हुई मौत

देहरादून: भाजपा नेता, बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनके भाई वतन ढाका ने मौत की खबर की पुष्टि की है।

वहीं सोनाली फोगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया है।

फतेहाबाद के भूत्थन खुर्द में ढाका परिवार की बेटी सोनाली 22 से 25 तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर थी। वे अपने टिकटॉक वीडियो से चर्चा में रहती थीं। 2016 में सोनाली के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे I

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

सोनाली फोगाट की मौत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया । उन्होंने लिखा कि भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के आकस्मिक निधन का बेहद दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें। ओम शांति!

Related Articles

Back to top button