उत्तराखण्ड

देहरादून के दून अस्पताल में हुई मारपीट, डॉक्टरों ने बंद की इमरजेंसी

युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इसमें एक गुट के कुछ युवक घायल हो गए थे। साथी उन्हें लेकर दून अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे तो दूसरे गुट के युवक भी वहां आ धमके। दोनों गुटों में वहां भी मारपीट हो गई।

देहरादून। राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी की सुरक्षा व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में आ गई। देर रात इमरजेंसी में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। बीच बचाव में आए स्टाफ के साथ भी युवकों ने अभद्रता कर दी। इसके बाद डॉक्टरों ने इमरजेंसी बंद कर दी।

बताया जा रहा है कि रविवार देर रात पलटन बाजार क्षेत्र में युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इसमें एक गुट के कुछ युवक घायल हो गए थे। साथी उन्हें लेकर दून अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे तो दूसरे गुट के युवक भी वहां आ धमके। दोनों गुटों में वहां भी मारपीट हो गई। इसे रोकने के लिए इमरजेंसी में तैनात स्टाफ और डॉक्टर आए, लेकिन युवकों ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी। इससे आक्रोशित डॉक्टरों ने इमरजेंसी का गेट ही बंद कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस भी बाहर ही रोक दी गईं। रात डेढ़ बजे तक मौके पर हंगामा शांत नहीं हुआ था। हालांकि पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। डॉक्टरों को समझाकर इमरजेंसी को भी खुलवाने की कवायद शुरू कर दी गई थी।

Related Articles

Back to top button