उत्तराखण्डराजनीति

किसान आत्महत्या मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दर्ज हो मुकदमा : भावना पांडे

भावना पांडे ने प्रदेश सरकार से माँग करते हुए कहा कि इस मामले में जिन पुलिस कर्मियों पर भी आरोप लगे हैं उन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और आरोपियों को सेवा से हटाकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उधमसिंह नगर जिले के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने और जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की धामी सरकार से मांग की है।

भावना पांडे भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते आज राज्य का किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहा है। उधमसिंह नगर के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में सरकार के साथ पूरा पुलिस विभाग जिम्मेदार है, लेकिन मामले में लीपापोती कर सरकार अपने चहेतों को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है।

भावना पांडे ने रोष जाहिर करते हुए कहा, उधमसिंह नगर में किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या मामले में पूरी सरकार और पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, जब आरोप पुलिस पर है तो पुलिस ही निष्पक्ष जांच कैसे कर सकती है? एसआईटी भी पुलिस के ही लोगों का एक दल है फिर ये कैसे माना जाए कि इस गंभीर घटना की जाँच पूरी ईमानदारी से की जाएगी?

भावना पांडे ने प्रदेश सरकार से माँग करते हुए कहा कि इस मामले में जिन पुलिस कर्मियों पर भी आरोप लगे हैं उन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और आरोपियों को सेवा से हटाकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। वहीं इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच सीबीआई के द्वारा करवाई जाए और दोषियों को कड़ी सज़ा दिलवाई जाए।

Related Articles

Back to top button