Uncategorized

fujifilm द्वारा एक वर्कशॉप आयोजित किया ……….

देहरादून:-29 अगस्त कोfujifilm द्वारा एक वर्कशॉप आयोजित की गयी जिसमे fujifilm के नये कैमरो के बारे मे जानकारी दी गयी. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चली वर्कशॉप मे कंपनी के मेंटोर *रहित अदलखा* जी ने देहरादून के फोटोग्राफर्स को नई तकनीक से अवगत कराया व आगामी सीजन मे कैसे अच्छे से अच्छा काम कर सकते है उसकी भी जानकारी दी, वर्कशॉप मे 50 से जादा फोटोग्राफर्स सम्मिलित हुए व *देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी* के सदस्यों द्वारा कम्पनी के Mantor रोहित अदलखा जी, ASM रोहित बलानी जी व कृष्णा यादव जी को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे विजय मालिक जी, मनीष शर्मा, गौरव नागपाल, आसिफ खां, शिवराज ठाकुर, इंद्रजीत सिंह, संजय मित्तल, नरेश वर्मा, विकास गुप्ता, शुभम शर्मा, मनीष वर्मा आदि अन्य फोटोग्राफर्स सम्मिलित हुए
देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button