दिवाकर भट्ट जी द्वारा किए गए महान कार्य सदैव अविस्मरणीय रहेंगे : भावना पांडे
भावना पांडे ने कहा, दिवाकर भट्ट जी केवल एक नेता नहीं थे, वे एक विचार थे। उनके भाषणों में पहाड़ की पीड़ा झलकती थी। उनका जाना केवल एक राजनेता का जाना नहीं है, यह उस युग का अन्त है जिसने उत्तराखंड को अस्तित्व देने के लिए अपने जीवन का हर क्षण समर्पित कर दिया।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री दिवाकर भट्ट जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर जनसेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए महान कार्य सदैव अविस्मरणीय रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक, उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शीर्ष सेनानायक, जनआन्दोलनों की आत्मा और पहाड़ की सामूहिक चेतना के स्वर रहे फील्डमार्शल दिवाकर भट्ट जी अब हमारे बीच नहीं रहे। दिवाकर भट्ट जी केवल एक नेता नहीं थे, वे एक विचार थे। उनके भाषणों में पहाड़ की पीड़ा झलकती थी। उनका जाना केवल एक राजनेता का जाना नहीं है, यह उस युग का अन्त है जिसने उत्तराखंड को अस्तित्व देने के लिए अपने जीवन का हर क्षण समर्पित कर दिया। दिवाकर भट्ट जी युगों-युगों तक हमारे विचारों, हमारे संकल्पों और हमारे संघर्षों में जीवित रहेंगे।




