अपराध

नशे में धुत डॉक्टर ने तीमारदारों से की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

देहरादून: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में तैनात डॉ. शिवकुमार को नशे में मरीज के तीमारदारों से बदसलूकी करने पर निलंबित कर दिया| डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ| सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने निलंबन के आदेश जारी किए। जानकारी के अनुसार रविवार को शाम हृदय रोग से ग्रसित मरीज को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। मरीज का इलाज करने के बजाय नशे में धुत डॉक्टर ने तीमारदारों से बदसलूकी। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच में डॉ. शिवकुमार को दोषी पाने पर निलंबित कर दिया। आदेश में डा. शिवकुमार को निलंबन अवधि तक सीएमओ कार्यालय पौड़ी में संबद्ध किया गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना है कि मरीज और तीमारदारों के साथ डॉक्टरों का ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे में ड्यूटी करना एक गंभीर मामला है। जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button