नेशनल

ममता बनर्जी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई खूनी जंग को बताया बाहरी साजिश

देहरादून: बंगाल के बीरभूम जिले में टीएमसी के कार्यकर्ताओं में खूनी जंग के चलते 8 लोगों की मौत हो गई थीI जिसे ममता बनर्जी ने किसी ‘बाहरी साजिश’ को वजह बताया है। आज मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी ने कहा, पुलिस की तैनाती में इजाफा कर दिया गया है। गांव में महिलाएं भी हैं। कुछ लोग उन पर हमला करने के लिए बाहरी लोगों को लेकर आ सकते हैं। इस पूरे मामले में कोई बाहरी साजिश नजर आती है। सोमवार रात को हुई हिंसा में 8 लोग जिंदा जला दिए गए थे। इस वीभत्स कांड को लेकर कहा जा रहा है कि टीएमसी के ही दो गुटों के बीच अवैध खनन को लेकर विवाद था और इसी के चलते यह हिंसा हुई।

Related Articles

Back to top button