माँ की कृपा से अखिल विश्व सुख, शांति और समृद्धि की किरणों से आलोकित हो : भावना पांडे
जनसेवी भावना पांडे ने कहा, जगद्धात्री माँ भगवती की उपासना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में संयम, साहस और संकल्प का बीज अंकुरित हो।

देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘शारदीय नवरात्रि’ के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और समस्त देश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी एवं महाराजा अग्रसेन की जयंती पर उन्हें नमन किया।
इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, सभी श्रद्धालुओं एवं समस्त देश वासियों को माँ भगवती जगदम्बा की आराधना व उपासना के पावन पर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! माँ सभी के जीवन को सुख, स्वास्थ्य और सौभाग्य के आशीर्वाद से अभिसिंचित करें, यही प्रार्थना है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा, जगद्धात्री माँ भगवती की उपासना के पावन पर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में संयम, साहस और संकल्प का बीज अंकुरित हो। माँ की कृपा से अखिल विश्व सुख, शांति और समृद्धि की किरणों से आलोकित हो। शुभ नवरात्रि! जय माता की!
इसके साथ ही जनसेवी भावना पांडे ने महाराजा अग्रसेन की जयंती पर उन्हें नमन किया। भावना पांडे ने कहा, समरसता और समता के शाश्वत शिल्पी, लोकमंगल और लोक-कल्याण के अमर अग्रदूत महाराजा अग्रसेन जी की पावन जयंती पर उन्हें सादर नमन और आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! महाराजा अग्रसेन के समतामूलक विचार और समरस दृष्टि समाज के लिए आलोक-पुंज हैं। मानवता के प्रेरणा-पुरुष के रूप में वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।