अपराध

भाजपा पार्षद ने अपनी ही शादी में की हर्ष फायरिंग, मुकदमा दर्ज

देहरादून: हरिद्वार में पुलिस की सख्ती के बाद भी भाजपा नेता ने अपने ही शादी में लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग कर दी। सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं| जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने भाजपा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने राफइल और लाइसेंस भी जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के करीबी भाजपा नेता बाबर खान के पुत्र नामित पार्षद हारून खान की दो दिन पहले शादी थी। शादी से एक दिन पहले कार्यक्रम के दौरान अपने आवासीय परिसर में हारून ने लाइसेंसी राइफल से कई राउंड हवाई फायरिंग की। जिसकी वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आर. के. सकलानी ने बताया कि हर्ष फायरिंग के आरोपी हारून खान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। राइफल और लाइसेंस को भी जब्त कर निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button