फिलिंग स्टेशन के पास खोदाई के दौरान PNG पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, गैस रिसाव से मचा हड़कंप
एक व्यक्ति सड़क किनारे जेसीबी से खोदाई कर रहा था। उसी दौरान जेसीबी के पंजे से पीएनजी की (63 मिलीमीटर) पाइपलाइन फट गई।

देहरादून। नाले की सफाई के दौरान जेसीबी से पीएनजी पाइपलाइन फट गई। इससे वहां गैस रिसाव होने लगा। सूचना पर आनन-फानन पुलिस और गेल के अधिकारी पहुंचे और सेफ्टी वॉल्व को बंद कराया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाइपलाइन को ठीक किया जा सका। गेल अधिकारियों ने मामले में जेसीबी चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मामला सोमवार दोपहर करीब 12 बजे का है। पित्थुवाला स्थित एमएस बांके बिहारी फिलिंग स्टेशन के पास एक व्यक्ति सड़क किनारे जेसीबी से खोदाई कर रहा था। उसी दौरान जेसीबी के पंजे से पीएनजी की (63 मिलीमीटर) पाइपलाइन फट गई।
लोगों में अफरा तफरी न हो इसके लिए मौके पर पुलिस फोर्स भी भेजी गई। वहां करीब 20 मिनट तक गैस कर रिसाव होता रहा।गनीमत रही कि आस-पास किसी प्रकार की कोई चिंगारी नहीं उठी जिससे बड़ा हादसा बच गया।
गेल के जीएम अंबुज गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बिना अनुमति के खोदाई करने की वजह से यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी प्रकार की खोदाई या निर्माण कार्य करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि आसपास पीएनजी पाइपलाइन तो नहीं है।




