महान स्वतंत्रता सेनानी बिपिन चंद्र पाल की जयंती पर उन्हें सादर नमन : भावना पांडे
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहनों ने अपने परिश्रम, प्रतिभा और मूल्यों से न केवल उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपरा और विरासत को वैश्विक पहचान दिलाई है, बल्कि प्रदेश की छवि को भी गौरव के शिखर तक पहुंचाया है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘प्रवासी उत्तराखंड दिवस’ और ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस’ के अवसर पर समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी बिपिन चंद्र पाल की जयंती पर उन्हें सादर नमन भी किया।

इस अवसर पर जारी अपने शुभकामना सन्देश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- देश, विदेश में रह रहे हमारे सभी प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहनों को ‘प्रवासी उत्तराखंड दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। हमारे प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहन पूरे विश्व में देवभूमि के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कार्य कर रहे हैं। आप सभी ने अपने परिश्रम, प्रतिभा और मूल्यों से न केवल उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपरा और विरासत को वैश्विक पहचान दिलाई है, बल्कि प्रदेश की छवि को भी गौरव के शिखर तक पहुंचाया है।

इसके साथ ही समाजसेवी भावना पांडे ने ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस’ के अवसर पर जारी अपने शुभकामना सन्देश में कहा- ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस’ की सभी स्काउट्स एंड गाइड्स व देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण के साथ ही सांस्कृतिक जागरूकता में समर्पित हमारे स्काउट्स एंड गाइड्स की निस्वार्थ सेवा भावना एवं अनुशासित जीवन प्रत्येक भारतवासी के लिए एक प्रेरणा है।

वहीं राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने महान स्वतंत्रता सेनानी बिपिन चंद्र पाल की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया। भावना पांडे ने कहा- महान राष्ट्रवादी लेखक, समाज सुधारक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिपिन चंद्र पाल जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में क्रान्तिकारी विचारों के जनक रहे ‘लाल-बाल-पाल’ के प्रमुख व्यक्तित्व, ‘वंदे मातरम्’ पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय बिपिन चंद्र पाल जी के विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।



