राजनीति

सोनिया गांधी हुई कोरोना संक्रमित, कांग्रेस नेता ने दी जानकारी

देहरादून: कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई हैं। उनके अलावा कांग्रेस के कई अन्य नेताओं के भी संक्रमित होने की खबर सामने आयी है। इस बात कि पुष्टि कांग्रेस नेता रणदीव सुरजेवाला ने की हैं|

कांग्रेस नेता रणदीव सुरजेवाला का कहना है कि बीते हफ्ते सोनिया गांधी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रही थीं। बुधवार शाम को वह कोविड-19 पॉजिटिव आई हैं। उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण नजर आ रहे थे और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। इनमें से कुछ नेता भी कोविड से संक्रमित हुए हैं।

कांग्रेस नेता ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने की तारीख वही रहेगी। ईडी ने सोनिया को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Related Articles

Back to top button