उत्तराखण्डराजनीति

उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने वालों के विरुद्ध हो सख्त कार्रवाई : भावना पांडे

भावना पांडे ने सरकार से मांग करते हुए कहा, राज्य में पेपर लीक बेरोजगारों के साथ बड़ा अन्याय है। इस तरह के मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश में हुए पेपर लीक मामले पर रोष जाहिर करते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

भावना पांडे ने कहा, उत्तराखण्ड में बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और इसके लिए पूर्ण रूप से प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामला प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ बड़ा धोखा है।

भावना पांडे ने सवाल उठाते हुए कहा, अभ्यर्थियों को दिए गए प्रश्न पत्र के तीन पन्ने परीक्षा के दौरान बाहर कैसे आए? सोशल मीडिया पर भी वायरल इन तीन पन्नों का जब परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों ने मिलान किया तो एक जैसे प्रश्न पाए गए। सख्त नकलरोधी कानून बनाने की उपलब्धि गिना रही प्रदेश सरकार को इस मामले में जवाब देना चाहिए। किंतु मामला प्रकाश में आने पर अपनी किरकिरी होती देख सरकार द्वारा अब लीपापोती के प्रयास किये जा रहे हैं और बेरोजगारों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।

भावना पांडे ने सरकार से मांग करते हुए कहा, राज्य में पेपर लीक बेरोजगारों के साथ बड़ा अन्याय है। इस तरह के मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कुछ लोगों ने पेपर लीक कर राज्य को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। सरकार को इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button