उत्तराखण्ड

विकासनगर क्षेत्र में छात्रा की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

12वीं में पढ़ रही एक छात्रा की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। छात्रा का शव झाड़ियों में बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला। धारदार हथियार से कई वार किए गए।

देहरादून। कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर में 12वीं की छात्रा मनीषा तोमर (18) की निर्मम हत्या कर दी गई। छात्रा बुधवार शाम को अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक से दांत संबंधी समस्या की दवाई लेने विकास नगर गई थी। रात 9:00 बजे तक भी जब वह लौटी नहीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

अब गांव से करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों के पास छात्रा का खून से सना शव मिला। उसके गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे और चेहरे को पत्थर से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

घटना के बाद से छात्रा का चचेरा भाई फरार है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया चचेरे भाई की तलाश की जा रही है। बेटी का ऐसा हाल देखकर परिजन सदमे में हैं।

वहीं इस गंभीर हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से घटना की गहराई से जाँच कर रही है और जल्द पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button