राष्ट्रीय

आर्थिक तंगी से परेशान होकर परिवार ने की आत्महत्या

देहरादून: आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक परिवार ने आत्महत्या कर ली| इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गुजरात के वडोदरा से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक परिवार ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी से परेशान था।

डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया, व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। जबकि, उसकी पत्नी व बेटे का शव कमरे से बरामद किया गया है। दीवार पर हत्या की वजह भी लिखी थी। इसके अलावा फोन पर भी एक नोट मिला है, जिससे पता चला है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उन्होंने बताया, इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button