उत्तराखण्ड

भाजपा सरकार को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है : भावना पांडे

भावना पांडे ने दुःख जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आज भी हालात दयनीय बने हुए हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार मरीजों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश के मौजूदा हालातों के लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रदेश की दुर्दशा पर अफ़सोस जताया।

भावना पांडे ने उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है। बारिश की वजह से जहां किसानों को राहत मिली है तो वहीं बर्फबारी की वजह से क़ई जगहों पर मार्ग अवरुद्ध हैं। आवागमन में स्थानीय जनता व पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भावना पांडे ने दुःख जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आज भी हालात दयनीय बने हुए हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार मरीजों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। जहाँ स्कूल जाने वाले बच्चों को खतरनाक रास्तों पर अपनी जान जोखिम में डालकर, जंगली जानवरों से बचते हुए स्कूल जाना पड़ता है तो वहीं बुजुर्गों व बीमार लोगों को उपचार मुहैया नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा, उत्तराखंड की ये स्थिति वाकई चिंताजनक है। प्रदेश के अधिकांश मार्ग क्षतिग्रस्त हैं, वहीं जनप्रतिनिधि व अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में लापरवाही बरत रहे हैं। जहाँ आज प्रदेश की जनता त्रस्त है, तो वहीं सरकार के मुखिया और उनके मंत्रीगण अपनी उपलब्धियों का बखान करने में व्यस्त हैं। वास्तव में भाजपा सरकार को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है, यदि सरकार को जनता की जरा भी परवाह होती तो आज देवभूमि के हालात ऐसे न होते।

Related Articles

Back to top button