उत्तराखण्ड

पं. मदन मोहन मालवीय जी का योगदान सदैव देश के उज्ज्वल पथ का दीपक बना रहेगा : भावना पांडे

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी केवल एक महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ही नहीं, बल्कि देशभक्ति, त्याग और आदर्शवाद की प्रतिमूर्ति थे।

देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षाविद ‘भारत रत्न’ पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखण्ड की बेटी भावना पांडे ने कहा- समाज के उत्थान, शिक्षा के प्रसार और स्वतंत्रता आंदोलन में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन। राष्ट्र निर्माण में आपके आदर्श, विचार और शिक्षा के प्रति समर्पण हम सभी को सदैव समाज सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी केवल एक महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ही नहीं, बल्कि देशभक्ति, त्याग और आदर्शवाद की प्रतिमूर्ति थे। पंडित मालवीय जी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर युवाओं में राष्ट्रीयता व भारतीय संस्कारों को सींचकर एक शिक्षित समाज के निर्माण हेतु आजीवन संघर्ष किया।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जीवन भारतीय शिक्षा को आधुनिकता, नैतिकता और राष्ट्रधर्म से जोड़ने का अद्वितीय संकल्प था। समाज सुधार, चरित्र निर्माण और जन-जागरण के उनके आदर्श आज भी नई पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उनका योगदान सदैव देश के उज्ज्वल पथ का दीपक बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button