उत्तराखण्ड

गुरू तेग बहादुर जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है : भावना पांडे

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- मानवीय मूल्यों और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले सिख धर्म के नौवें गुरू ‘श्री गुरू तेग बहादुर जी’ का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका जीवन हमें धर्म, शांति और अंहिसा का मार्ग दिखाता है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने सिख धर्म के नौवें गुरू, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- धर्म, मानवता और सिद्धांतों के लिए शहीद होने वाले ‘हिन्द की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर उन्हे कोटि-कोटि नमन। श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत हम सभी में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करती रहेगी। 

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- मानवीय मूल्यों और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले सिख धर्म के नौवें गुरू ‘श्री गुरू तेग बहादुर जी’ का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका जीवन हमें धर्म, शांति और अंहिसा का मार्ग दिखाता है। गुरु नानक देव जी के नक्‍शे-कदम पर चलते हुए गुरु तेग बहादुर ने भी अपने काल में शांति का पैगाम फैलाया और लोगों का जागरूक किया। जब कुर्बानी देने की बारी आई, तो वे सबसे आगे खड़े हो गए।

Related Articles

Back to top button