उत्तराखण्डराजनीति

राज्य में बड़ा बदलाव कर भाजपा से पूरा हिसाब बराबर करेगी जनता : भावना पांडे

भावना पांडे ने कहा कि भाजपा के नेता धर्म के नाम पर राजनीति करके लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के सांसद अपनी सांसद निधि से दूसरे राज्यों का विकास कर रहे हैं। वाकई ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जनता हर बार बीजेपी पर भरोसा करती है और बदले में धोखा मिलता है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड के मौजूदा हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भाजपा के राज में प्रदेश का बुरा हाल हो चुका है। आज राज्य की जनता बुरी तरह से त्रस्त है वहीं राजनेता अपनी मस्ती में मस्त हैं।

भावना पांडे ने कहा कि बीजेपी को आम जनता की दुख-तकलीफों से कोई फर्क नहीं पड़ता। ये सत्ता में सिर्फ अपना विकास करने आये हैं, प्रदेश के विकास से इनका कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता नरेन्द्र मोदी जी के नाम पर वोट मांगते हैं और चुनाव जीतने के बाद उत्तराखंड को खोखला करने लग जाते हैं। वहीं प्रदेश की मासूम जनता हर बार इनके प्रलोभन में आकर इन्हें वोट देती है और छली जाती है।

भावना पांडे ने कहा कि भाजपा के नेता धर्म के नाम पर राजनीति करके लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के सांसद अपनी सांसद निधि से दूसरे राज्यों का विकास कर रहे हैं, वाकई ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता हर बार बीजेपी पर भरोसा करती है और बदले में धोखा मिलता है, मगर प्रदेश की जनता अब जागरूक हो चुकी है। आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। इस बार राज्य में बड़ा बदलाव कर जनता भाजपा से पूरा हिसाब बराबर करने जा रही है।

Related Articles

Back to top button