हादसा

कार में अचानक लगी आग, सवारियों की बाल-बाल बची जान

नैनीताल: हल्द्वानी से भवाली की ओर एक कार में आमडाली भीमताल के पास अचानक आग लग गई। बताया जा रहा हे कि कार में 4 लोग सवार थे, जिनमे दो पुरुष और दो महिला शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भीमताल पुलिस एवं फायर यूनिट ने पानी डालकर आग बुझाई I हालांकि कार में आग लगते ही वह बाहर निकल गये I जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुयी I मिली जानकारी के अनुसार शेव्रले क्रूज कार हल्द्वानी से भवाली की तरफ जा रही थी, आमडाली भीमताल के पास वाहन में अचानक चलते चलते आग लग गई। कार में 4 व्यक्ति (2 पुरूष 2 महिला) सवार थे I सभी वाहन से सकुशल बाहर निकाल गये। कार के अगला हिस्से पर लगी आग को थाना भीमताल एवं पुलिस फायर यूनिट ने पानी डाल कर काबू किया।

Related Articles

Back to top button