भाजपा सरकार के तानाशाही कार्यकाल से तंग आ चुकी है प्रदेश की पीड़ित जनता : भावना पांडे
भावना पांडे ने कहा, आज उत्तराखंड के युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है। प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करवाकर युवाओं के भविष्य को अंधकारमय किया जा रहा है। वहीं समान काम के लिए समान वेतन और नियमित करने की मांग के लिए आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने एक बार फिर उत्तराखंड की आम जनता के हित में आवाज उठायी है। भावना पांडे उत्तराखंड के मौजूदा हालातों और प्रदेश की आम जनता का दर्द बयां करते हुए कहा कि आज हमारा राज्य बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस राज्य के हालात बिगाड़ने और जनता की तकलीफों को बढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।
राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के राज में आज प्रदेश की आम जनता बहुत दुखी है। महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, माफियाराज और भ्रष्टाचार आदि ये सब भाजपा की ही देन है। बीजेपी के कार्यकाल में आज लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। आज अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार युवा, उपनल कर्मचारी और अधिवक्ताओं समेत कई संगठन आन्दोलन करने को विवश हो रहे हैं किन्तु सरकार के पास उनकी समस्याओं को दूर करने का समय नहीं है।
भावना पांडे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा के पास आम जनता के हित के लिए कोई ठोस योजना व प्रदेश के विकास के लिए कोई नीति नहीं है। बीजेपी आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए बस धर्म की राजनीति करती आयी है। ‘डैमोग्राफी चेंज’ जैसी अजीब बाते करके भाजपा के नेता लोगों में फूट डालने का कार्य कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और माफियाराज जैसे मुद्दो को लेकर भाजपा सरकार चुप्पी साधे है।
भावना पांडे ने कहा, आज उत्तराखंड के युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है। प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करवाकर युवाओं के भविष्य को अंधकारमय किया जा रहा है। वहीं समान काम के लिए समान वेतन और नियमित करने की मांग के लिए आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। सरकार कर्मचारी हितों की अनदेखी कर रही है, झूठा आश्वासन देकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। वहीं ‘नो वर्क नो पे’ का आदेश जारी कर सरकार ने उपनल कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय किया है। उन्होंने कहा, प्रदेश की पीड़ित जनता भाजपा सरकार के इस तानाशाही कार्यकाल से तंग आ चुकी है, अब यही जागरूक जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखायेगी।



