अपराध

हजारों की रकम और ताश की गड्डी के साथ दो जुआरी गिरफ्तार

हल्द्वानी: सार्वजनिक स्थल में जुआ खेल रहे दो जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हजारों की रकम व ताश की गड्डी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान दानिश के बगीचे में जुआ खेले जाने की सूचना पर छापा मारा गया। इस बीच पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दो जुआरियों को दबोच लिया। तलाशी में पकड़े गए जुआरियों राजा निवासी वार्ड नं -29, बनभूलपुरा व मौ. साकिब निवासी नूरी मस्जिद इन्द्रानगर के कब्जे से 2750 रूपये की नगदी व ताश की गड्डी बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Related Articles

Back to top button